जिला राजस्व अधिकारी संघ के अध्यक्ष बने तहसीलदार धर्मेंद्र चौकसे

छिंदवाड़ा :प्रांतीय राजस्व अधिकारी संघ के निर्देशानुसार बीते दिनों जिला राजस्व अधिकारी संघ की बैठक तहसील कार्यालय छिंदवाड़ा में आयोजित की गई थी। जहां पर जिले के सभी तहसीलदार और नायब तहसीलदार मौजूद रहे। बैठक में सर्वसम्मति से छिंदवाड़ा तहसीलदार धर्मेंद्र चौकसे को जिला राजस्व अधिकारी संघ का अध्यक्ष चुना गया है। जिला राजस्व अधिकारी संघ के सभी सदस्यों ने उन्हें नियुक्ति पर बधाई दी है। इस अवसर पर अन्य पदों पर भी नियुक्ति की गई जिसमें जिला राजस्व अधिकारी संघ के उपाध्यक्ष राजेश मरावी, उपाध्यक्ष सच्चिदानंद त्रिपाठी, रूपेश्वरी कुंजाम, कोषाध्यक्ष मोनिका विश्वकर्मा, विधिक सलाहकार अमित रिहानेते, योगिता बाजपेई, कार्यक्रम समन्वयक उमराज वालरे, शीतल चंद्रवंशी, रूबी खान प्रीति पटेल और रूबी खान, सचिव राजेंद्र टेकाम, सहायक सचिव निधि तिवारी,दृष्टि चौबे, रविंद्र पारधी , प्रवक्ता सुधीर मोहन अग्रवाल सोमनाथ ठाकुर, इंद्रसेन तुमराली, साक्षी शुक्ला, सहकोषाध्यक्ष सरिता अहांके, राजीव नेश, अनुशासन प्रकाश परते, समिति हिमांगप्रिया श्रीवास्तव , कार्यकारिणी सदस्य मलय बाजपेई, आशुतोष रामटेके, राम सूर्यवंशी, श्रीकांत भूरिया, मोहित बोरकर को बनाया गया।