अनुपम दुबे बने टैक्स बार छिंदवाड़ा के नए अध्यक्ष

छिंदवाड़ा टैक्स बार के द्विवार्षिक चुनाव में अनुपम दुबे को सर्वसम्मति से अध्यक्ष मनोनीत किया गया। टैक्स बार छिंदवाड़ा एक ऐसा मंच है, जिसमें वकील, चार्टर्ड अकाउंटेंट्स और कर सलाहकारों का समावेश होता है।

अपनी नियुक्ति के बाद अध्यक्षीय भाषण में श्री दुबे ने कहा कि वे बार और बेंच के बीच सामंजस्य बनाए रखते हुए सदस्यों के हितों के लिए सतत कार्य करेंगे। उन्होंने यह भी घोषणा की कि व्यवसायियों और सदस्यों के ज्ञानवर्धन के लिए समय-समय पर सेमिनार और कार्यशालाएं आयोजित की जाएंगी।

श्री दुबे ने बताया कि नई कार्यकारिणी की घोषणा भी शीघ्र ही की जाएगी।

इस अवसर पर निवर्तमान अध्यक्ष मनीष श्रीवास्तव ने अपने दो वर्षों के कार्यकाल की उपलब्धियों को साझा किया और नई टीम को शुभकामनाएं दीं।