गामा उफानती नदी मे बही…

तामिया-देलाखारी मार्ग पर बड़ा हादसा टला

दांत फाड़ू नदी में गामा वाहन बहा, चालक ने कूदकर बचाई जान..
छिंदवाड़ा जिले के तामिया और देलाखारी के बीच बहने वाली दांत फाड़ू नदी की पुलिया पर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया…
पुलिया पार करते समय एक गामा वाहन नदी के तेज बहाव में बह गया…लेकिन चालक ने समय रहते साहस और सूझबूझ दिखाते हुए छलांग लगाकर अपनी जान बचा ली….
देलाखारी टीआई मयंक उइके से मिली जानकारी के अनुसार, वाहन चालक रिंकू आरसे, निवासी बिलावर कला (थाना जुन्नारदेव), किसी कार्य से तामिया की ओर जा रहा था…
वह दांत फाड़ू नदी की पुलिया पर पहुंचा, तब नदी का बहाव सामान्य था, जिससे उसे किसी खतरे का अंदेशा नहीं हुआ…उसने गामा वाहन को पुलिया से पार कराने का प्रयास किया.लेकिन जैसे ही वाहन पुलिया के बीच में पहुंचा, अचानक नदी में तेज बहाव शुरू हो गया.तेज पानी की चपेट में आते ही वाहन बहने लगा..ऐसे में चालक ने वाहन से छलांग लगा दी और किसी तरह तैरकर सुरक्षित बाहर निकल आया..देखते ही देखते गामा वाहन पानी में बहकर दूर निकल गया.. गनीमत रही कि वाहन में कोई अन्य सवारी नहीं थी, वरना यह हादसा बड़ा रूप ले सकता था…