सितंबर माह में पंडित प्रदीप मिश्रा की पांच दिवसीय कथा का वाचन होगा।
छिंदवाड़ा जिले के सिमरिया स्थित हनुमान मंदिर में पंडित प्रदीप मिश्रा की पांच दिवसीय कथा होने जा रही हैं। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं सांसद नकुल नाथ के आमंत्रण को स्वीकारते हुए पंडित प्रदीप मिश्रा ने 1 सितंबर से 5 सितंबर तक छिंदवाड़ा में कथा वाचन का आमंत्रण स्वीकार किया है सांसद कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं सांसद नकुल नाथ ने पंडित प्रदीप मिश्रा को छिंदवाड़ा में कथा वाचन का निमंत्रण दिया था जिसको स्वीकारते हुए सितंबर माह में पंडित प्रदीप मिश्रा ने कथा वाचन का आमंत्रण कर लिया है ।। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं सांसद नकुल नाथ ने छिंदवाड़ा जिले की समस्त जनता माता बहनों एवं धर्म प्रेमियों से समस्त भक्तों से अनुरोध किया है कि पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा का लाभ अर्जित करे।