छिंदवाड़ा: नागपुर से शहडोल के बीच नई रेल सेवा की स्वीकृति मिल गई है। यह ट्रेन नागपुर से सौसर-छिंदवाड़ा-सिवनी-नैनपुर- जबलपुर-कटनी साऊथ-उमरिया से शहडोल के बीच शीघ्र प्रारंभ होगी।
ट्रेन का नम्बर 11201-11202 होगा। इसके पूर्व में भी छिंदवाड़ा से कई ट्रेनों की शुरुआत हुई है।
अभी छिंदवाड़ा से इंदौर, छिंदवाड़ा से दिल्ली के लिये ट्रेन चलाई जा रही है।