15 अगस्त पर कलेक्टर मनोज पुष्प करेंगे झंडा वंदन और परेड की सलामी लेंगे। छिंदवाड़ा जिले के कलेक्टर मनोज पुष्प स्वतंत्रता दिवस पर पुलिस ग्राउंड स्थित झंडा वंदन करेंगे और मुख्यमंत्री का संदेश का वाचन करेंगे इसके पहले प्रभारी मंत्री के द्वारा झंडा वंदन किया जाता था परंतु इस बार शासन के निर्देशानुसार छिंदवाड़ा जिले के कलेक्टर मनोज पुष्प परेड की सलामी लेंगे एवं झंडा वंदन करेंगे और साथ ही मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन करेंगे ।
पुलिस लाइन स्थित शासन की योजनाओं का प्रचार प्रसार हेतु झांकियां बनाई जाती है और शहर के विभिन्न स्कूलों के बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है।