माचागोरा डैम के 6 गेट खोले गए।

छिंदवाड़ा जिले में लगातार हो रही बारिश से नदी नाले उफान पर है।माचागोरा डैम के 6 गेटों से 1 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है।
छिंदवाड़ा जिले में अब तक
की औसत वर्षा 1059 मि.मी. है ,जिले में अभी तक 726.1 मि.मी.औसत वर्षा दर्ज की गई है, जबकि गत वर्ष इस अवधि तक 649.5 मि.मी.औसत वर्षा दर्ज की गई थी।
पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही छिंदवाड़ा जिले में बारिश के चलते जनजीवन
अस्त व्यस्त हो गया है।