बुजुर्ग हमारी धरोहर है इनकी देखरेख करना हमारा कर्तव्य है – विवेक बंटी साहूसांसद ने वरिष्ठ जनों का शाल श्रीफल से किया सम्मान.

सांसद के हस्ते स्वास्थ्य शिविर में दिव्यांग बुजुर्ग जनों को प्रदान की ट्राईसाइकिल

अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर आयोजित विशाल निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में बड़ी संख्या में वरिष्ठ जन पहुंचे, सांसद बंटी विवेक साहू ने स्वास्थ्य शिविर में सभी वृद्धजनों का स्वागत करते हुए उन पर फूल बरसाए और शाल श्रीफल देकर सम्मान किया और उनके पैर छूकर आशीर्वाद लिया।सांसद के इन प्रयासों की सभी वरिष्ठ जनों ने प्रशंसा की और सांसद द्वारा आयोजित स्वास्थ्य शिविर की सराहना की। वृद्ध जन शिविर में 858 मरीजों ने पंजीयन कराया जिसमें 811 मरीज का उपचार कर दवाई वितरित की गई अन्य इलाज के लिए 47 मरीजों को रेफर किया गया
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद बंटी विवेक ने कहा कि हमारी परंपरा एवं संस्कृति है कि जब हम घर से निकलते हैं तो बुजुर्गों का पैर छूकर निकलते हैं जब हमारे परिवार के बुजुर्ग हमारे बीच नहीं रहते तो भी हम श्राद्ध में उन्हें याद करते हैं, उन्होंने कहा कि आधुनिक जमाने में युवा पीढ़ी को भी बुजुर्गों के प्रति सेवाभाव रखने की आवश्यकता है ,परिवार को उनकी सेवा करनी चाहिए और अपनी संस्कृति और परंपरा का निर्वहन करना चाहिए,हमने वृद्धजन दिवस पर सभी के सहयोग से वरिष्ठजनों का सम्मान के साथ उनका निशुल्क इलाज के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया।
सांसद बंटी विवेक साहू ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की सरकार अब 70 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों के लिए निशुल्क इलाज कराएगी उनके आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे ।उन्होंने कहा कि आप सभी के आशीर्वाद से मैं सांसद बना हु छिंदवाड़ा के विकास के लिए कोई कसर नहीं छोडूंगा, मेडिकल कॉलेज को और संसाधन युक्त बनाने का पूरा प्रयास हो रहा है। छिंदवाड़ा को किसी भी चीज में पीछे नहीं रहने देंगे उन्होंने स्वास्थ्य शिविर में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने पर वैश्य महासम्मेलन, रोटरी क्लब, इनर व्हील क्लब , रोटरी क्लब ऑफ प्राइड,वरिष्ठ नागरिक संगठन,पेंशनर समाज ,सहित अन्य सामाजिक संस्थाओ एवं समस्त प्राइवेट हॉस्पिटल के चिकित्सकों द्वारा दी गई सेवाओं के लिए धन्यवाद दिया एवम उनके सेवा भावी कार्यों की प्रशंसा की एवम सभी का आभार माना। इस अवसर पर महापौर विक्रम अहके ने कहा कि सांसद जी ने संकल्प लिया है कि स्वास्थ्य सुविधा के माध्यम से लोगों की सेवा करेंगे और गांव गांव में शिविर लगाए जा रहे है।उन्होंने कहा कि जबसे बंटी विवेक साहू जी सांसद बने हैं तब से निरंतर लोगों की समस्यो का हल करना और विकास के काम के लिए प्रयास करते रहते है। सांसद में उपस्थित लोगों को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई।