प्रिया नाथ ने किया करवा चौथ का कार्यक्रम।

पति की लम्बी उम्र के लिये की मां करवा से की प्रार्थना।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ के निज निवास छिन्दवाड़ा में करवा चौथ का भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। छिन्दवाड़ा सांसद नकुलनाथ की धर्मपत्नी प्रियानाथ ने यह आयोजन करवाया जिसमें नगर सहित समीप ग्राम की महिलायें बड़ी संख्या में सम्मिलित हुई और सामूहिक रूप से करवा चौथ मनाया।

सुहागिन महिलाओं का प्रियानाथ ने तिलक कर अपने निवासी पर आत्मिक स्वागत अभिनदन किया साथ ही सौभाग्य का प्रतीक लाल चुनरी भेंट करने के साथ ही उपहार भी दिये। आयोजन में उपस्थित सौभाग्यवती महिलाओं ने सामूहिक रूप से भगवान शंकर, माता पार्वती एवं गणेश जी की पूजा अर्चना कर पति के स्वास्थ्य जीवन व लम्बी उम्र की कामना की।