अमरवाड़ा में कांग्रेस प्रत्याशी कमलेश प्रताप शाह ऐतिहासिक रैली

हजारों कार्यकर्ताओं के साथ भरा नामांकन फॉर्म

अमरवाड़ा विधानसभा चुनाव के निर्वाचन में नामांकन की अंतिम तिथि के दिन अमरवाड़ा के कांग्रेस प्रत्याशी कमलेश प्रताप शाह ने हजारों की तादाद में लोगों के साथ रैली निकालकर अपना नामांकन दर्ज किया 2013 से निरंतर विधायक रहे कमलेश प्रताप शाह को 2023 में फिर कांग्रेस ने टिकट दिया है उनकी रैली अमरवाड़ा के स्टेडियम ग्राउंड से प्रारंभ हुई इसके पहले राजा कमलेश प्रताप शाह ने अमरवाड़ा में नगर के मातेश्वरी मंदिर में मां जगत जननी जगदंबे के समक्ष पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया इसके बाद अमरवाड़ा के स्टेडियम ग्राउंड से हजारों की संख्या में लोगों ने उपस्थित होकर नगर के मुख्य मार्ग से ऐतिहासिक रेली निकाली और जगह-जगह स्वागत किया गया इस मौके पर उन्होंने कहा कि यह कार्यकर्ता की जीत है कार्यकर्ता मेरे लिए सर्वोपरि है।

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और छिंदवाड़ा जिले के सांसद नकुलनाथ में मुझ पर विश्वास जताते हुए टिकट दिया है इस मौके पर अमरवाड़ा विधानसभा कांग्रेस के सभी अनुसांगिक संगठन और ग्रामीण अंचल से आए हुए बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।।