44 दिन में ऐसी कोई शक्ति पैदा नहीं हुई जो 44 साल का साथ छुड़ा सके -प्रिया नाथ।
जैसे -जैसे चुनाव नजदीक आ रहा जिले में राजनीतिक पारा चढ़ते जा रहा है
छिंदवाड़ा सांसद नकुलनाथ की पत्नी ने अब मोर्चा संभाल लिया है।
हम में से कोई भी हिम्मत नही हारने वाला।
चौरई स्थित चुनाव प्रचार कार्यालय का शुभारंभ समारोह कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं से बोली प्रिया नाथ
हमने उनको हमेशा अपना परिवार की तरह प्यार दिया कमलनाथ जी ने उन्हें आशिर्वाद दिया जब उनकी अग्नी परीक्षा का समय आया तो उन्होंने हमें धोखा दिया ।
दुख जरूर होता है
हम डरे नही है। हम भयभीत नही होने वाले।
क्योकि हमारी असली ताकत ,बल और शक्ति यहाँ मौजूद है।
मैं आपको यह विश्वास दिलाने आई हूं हम नई क्रांति और नहीं शक्ति के साथ आगे लड़ेंगे।