पटवारियों ने कहा मांगे नहीं मांगी तो देंगे इस्तीफा।
छिंदवाड़ा अपनी विभिन्न मांगों को लेकर प्रदेश भर में पिछले एक महीने से हड़ताल पर बैठे पटवारी संघ ने कलेक्ट्रेट परिसर के पीछे धरना स्थल पर पत्रकार वार्ता की।
पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए पटवारी संघ के जिला अध्यक्ष एवं प्रदेश के उपाध्यक्ष सुरेश सूर्यवंशी ने कहा कि हमारी जो मांगे हैं यदि सरकार नहीं मानी जाती है तो हम सामूहिक रूप से इस्तीफा दे देंगे।
पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल पर प्रधानमंत्री का कहना है कि देश सिर्फ दो लोग चला सकते हैं एक तो पटवारी या दूसरा प्रधानमंत्री।
इस पर पटवारी संघ के अध्यक्ष सुरेश सूर्यवंशी ने कहा कि जब हमारे देश की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यह कहते हैं कि देश पटवारी चलाते है या प्रधानमंत्री तो यह बात मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को क्यों समझ में नहीं आती है। हाल ही में शासन के द्वारा सभी जिला कलेक्टर को आदेश दिए गए हैं कि पटवारी पर कार्रवाई करें इस पर उन्होंने कहा कि कार्रवाई करें हम तैयार हैं और हम सामुहिक रूप से इस्तीफा दे देंगे।
यदि आचार संहिता लगती हैं तो उन्होंने कहा कि हम सरकार की जय कहकर सभी कम पर भी लौट जाएंगे।