लाड़ली बहनों को मिला डबल तोहफा, सीएम डॉ. यादव ने खाते में ट्रांसफर किए 1250 और रक्षाबंधन के 250 रुपये

जिले की सभी ग्राम पंचायतों और नगरीय निकायों में भी मनाया गया रक्षाबंधन उत्सव एवं आभार सह-उपहार कार्यक्रम।
जिला स्तरीय कार्यक्रम सांसद विवेक बंटी साहू के मुख्य आतिथ्य में प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस छिंदवाड़ा में हुआ आयोजित

प्रदेश की लाड़ली बहनों को रक्षाबंधन के पहले दोगुनी खुशियाँ मिलीं। मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने आज प्रदेश के श्योपुर जिले के विजयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम से प्रदेश की 1.29 करोड़ लाडली बहनों के खातों में मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के अंतर्गत 15 वीं मासिक सहायता राशि 1250 रूपये की राशि अंतरित की। साथ ही रक्षाबंधन के उपहार स्वरूप लाभार्थी महिलाओं के खातों में 250 रूपये की उपहार (नेग) राशि मिलाकर कुल 1897 करोड़ रुपए की राशि अंतरित की। जिसमें जिले की 3 लाख 99 हजार लाडली बहनों के खाते में 1250 और 250 रुपए को मिलाकर कुल 57 करोड़ रूपये की राशि अंतरित की गई है।
मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत 10 अगस्त को प्रदेश की सभी ग्राम पंचायतों और नगरीय वार्डों के साथ ही छिंदवाड़ा जिले की सभी ग्राम पंचायतों और नगरीय क्षेत्रों में भी रक्षाबंधन उत्सव और आभार सह उपहार कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिला स्तरीय कार्यक्रम छिंदवाड़ा सांसद विवेक बंटी साहू के मुख्य आतिथ्य में प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस शास.पी.जी.कॉलेज छिंदवाड़ा के हॉल में संपन्न हुआ । कार्यक्रम की थीम “रक्षाबंधन और सावन उत्सव” पर केन्द्रित थी। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्‍ज्वलन एवं पूजन अर्चन से किया गया। जिसके बाद अतिथियों ने कन्याओं को तिलक लगाकर, उन पर पुष्प वर्षा कर मिठाई खिलाई और उनका पूजन कर उपहार भेंट किए। जिला स्तरीय कार्यक्रम सहित जिले में सभी स्थानों पर आयोजित कार्यक्रम में राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी किया गया था, जिसे सभी उपस्थित
जनप्रतिनिधियों, अधिकारी, कर्मचारियों और लाडली बहनों ने देखा व सुना।