राज्य शिक्षा केंद्र मध्य प्रदेश भोपाल के द्वारा आज
कक्षा पांचवी और आठवीं के बोर्ड परीक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित।
संस्कार वैली पब्लिक स्कूल चंदनगांव छिंदवाड़ा का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा।
विद्यार्थियों ने विभिन्न विषयों में विशेष योग्यता प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया है।कक्षा पांचवी में प्रथम स्थान पर कुमारी प्रीति पवार 93.2% के साथ रही, वहीं द्वितीय स्थान लक्की दियेवार ने 91% एवं तृतीय स्थान पर राजनंदिनी भूमर व नैतिक हिंगणकर ने 90%अंक प्राप्त कर सफलता हासिल की। जहां कक्षा पांचवी में सभी विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी में अपना स्थान बनाया है,वहीं कक्षा आठवीं में कुमारी सौन्दर्या ठाकुर ने 91% अंक के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया, द्वितीय स्थान पर 88.4% प्राप्त कर कुमारी नंदिनी भोजे , तृतीय स्थान पर रिषभ पवार 87.6% अंक प्राप्त किया ।
कक्षा आठवीं में कक्षा पांचवी की तरह ही सभी विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी में स्थान प्राप्त किया है। विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर प्राचार्य श्रीमती पी. चंदेल ,एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर श्रीमती शिप्रा बटाविया ,श्रीमती नीतू राने, के साथ विद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं ने विद्यार्थियों को बधाई प्रेषित करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।
