ग्राम पंचायत सारंग बिहरी, बिसापुरकला एव लिंगा में विकसित कृषि संकल्प अभियान के दौरान कृषक संगोष्ठी का आयोजन ग्राम पंचायत भवन में किया गया । जिसमे मुख्य रूप से विलास घोंगे जिला पंचायत सदस्य मोहखेड़, चैतराम अमृते के साथ ही संबंधित की ग्राम पंचायतों के सरपंच महोदय उपस्थित रहे । इस अभियान के अंतर्गत वैज्ञानिक दल के प्रभारी डॉ डीसी श्रीवास्तव के नेतृत्व में अधिकारियों एवं वैज्ञानिकों का दल ग्राम पंचायत मोहखेड़ पहुंचा जिसमें अलग अलग विभागों के अधिकारीयों द्वारा विभागों की विभिन्न योजनाओं से कृषकों को जानकारी दी गई एवं वैज्ञानिक डा डीसी श्रीवास्तव द्वारा कृषकों को नवीन तकनीक, नवाचार एवं उन्नत खेती की नवीन तकनीकों के बारे में विस्तार से जानकारी दी साथ ही कृषकों के खेती में आने वाली समस्याओ के समाधान का कार्यक्रम भी वैज्ञानिकों द्वारा रखा गया जिसका तुरंत समाधान किया गया l कार्यक्रम अंतर्गत उद्यानिकी वैज्ञानिक श्रीमती रिया ठाकुर द्वारा सब्जीयो की उन्नत पौध एव फसल उत्पादन तकनीक के बारे में विस्तार से बताया गया साथ ही जैव उर्वरक, सब्जियों में प्राकृतिक खेती, एकीकृत कीट प्रबंधन के बारे में जानकारी दी ।
कृषि वैज्ञानिक श्रीमती चंचल भार्गव द्वारा उन्नत किस्मों के बीज , मक्का में फॉल आर्मी वर्म का प्रबंधन, खरपतवार भरु के प्रबंधन संबंधी जानकारी कृषकों को दी गई। साथ ही विकसित कृषि संकल्प अभियान के उद्देश्यों एवं केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में आदरणीय जनप्रतिनिधि महोदय को विस्तार से बताया। इस अवसर पर वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी डीएस घागरे , पशुपालन विभाग के विकास खंड मोहखेड़ के अधिकारी डा जीएस बघेल, उद्यानिकी विभाग के धीरेंद्र माहोरे, पशुपालन विभाग से सिमरन इवनाती फसल बीमा कंपनी के अशोक चौरे आत्मा परियोजना से प्रिया कराड़े ज्योति अहिरवार एव बनवारीलाल शुक्ला के साथ ही कृषि विभाग का मैदानी अमला उपस्थित रहा। सभी अधिकारियों ने संबंधित विभाग में चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी । ग्राम सारंग बिहरी में विकसित कृषि संकल्प अभियान रैली का भी आयोजन किया गया।ग्राम लिंगा में कृषि विस्तार अधिकारी श्रीमति मधु बेन द्वारा इकट्ठे किए गए मृदा नमूनों के जांच के उपरांत किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरित किया गया । साथ ही कार्यक्रम में प्रगतिशील कृषकों के नवाचारो का संकलन भी किया गया.