कांग्रेस को झटके पर झटका.

वर्तमान में अमरवाड़ा-हर्रई विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक राजा कुंवर कमलेश शाह ने थामा भाजपा का दामन.

राजा कुंवर कमलेश शाह
हर्रई जागीर के राजा के वंशज कहलाते हैं.
और जिले में आदिवासियों का नेतृत्व करते चले आ रहे हैं.

राजा कमलेश शाह ने विधानसभा चुनाव 2013 में प्रेम नारायण ठाकुर,
2018 के विधानसभा चुनाव में उत्तम ठाकुर और 2023 के विधानसभा चुनाव में गोंडवाना से भाजपा में शामिल हुई मोनिका भट्टी को बड़े अंतर से हराकर लगातार तीन बार विधायक की हैट्रिक की है.


राजा कमलेश शाह की पत्नी माधवी शाह नगर परिषद अध्यक्ष और उनकी बहन केसर नेताम भी जनपद पंचायत की अध्यक्ष रह चुकी हैं. उनकी एक और बहन कामिनी शाह जो की भाजपा की जिला महिला अध्यक्ष रह चुकी है.
राजनीतिक दृष्टिकोण से देखा जाए तो राजा कुवर कमलेश शाह का हर्रई- अमरवाड़ा सहित आदिवासी अंचल में बड़ा जनाधार है. उनके भाजपा में चले जाने से कमलनाथ को बड़ा नुकसान हो सकता है.