छिंदवाड़ा में सुपारी किलर ,जान की कीमत 5 लाख नगद और एक प्लॉट

युवा भाजपा नेता और सांसद के करीबी रवि मालवी को जान से मारने की सुपारी दी गई है।

रवि मालवी ने मामले की शिकायत थाना सिटी कोतवाली में की है जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
रवि मालवी ने बताया कि उन्हें उनके परिचितों से जानकारी मिली कि दुर्गेश सोनी, शैलेंद्र सोनी और जित्तू नारंग ने उन्हें जान से मारने के लिए न्यूटन के किसी अलाउद्दीन नामक व्यक्ति को सुपारी दी है।
तीनों आरोपियों ने रवि मालवी को जान से मारने के एवज में पांच लाख रुपए नगद और एक प्लॉट दिए जाने का वादा किया है।
इसमें से 2 लाख रुपए नगद काम से पहले एडवांस के तौर पर दिए जाने की पेशकश की गई है।
तकरीबन दो-तीन दिन पहले रवि मालवी को इसकी सूचना मिली तो उन्होने तत्काल थाना सिटी कोतवाली को दी।
कोतवाली पुलिस ने आरोपियों की तलाश में टीम रवाना की तो दुर्गेश सोनी मिल गया जबकि शैलेंद्र सोनी और जित्तू नारंग अभी फरार बताए जाते हैं।
पुलिस टीमें दोनों आरेपियों की तलाश कर रही हैं।