किताबें दान करें, पेड़,पर्यावरण संरक्षित करें।
पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय क्र.1, छिन्दवाड़ा में सत्र-2024-25 के अंतर्गत विद्यालय में पुस्तकोपहार का कार्यक्रम आयोजन किया जाएगा। जिसके अंतर्गत छात्रों को पूर्व कक्षा की पुस्तकों को स्वेच्छा से उपहार स्वरुप अन्य कक्षा के छात्रों के साथ आदान- प्रदान करते हुए संसाधनों के समुचित उपयोग ,पर्यावरण सुरक्षा एवं दान की भावना का छात्रों में विकास हो।
सभी विद्यार्थियों अपनी वर्तमान कक्षा की पुस्तकों को सुव्यवस्थित कर स्वच्छ कवर लगा कर रिजल्ट वाले दिन 27 मार्च 24 लेकर आएँ एवं लाइब्रेरी में या कक्षा शिक्षक के पास जमा करें। ताकि लाइब्रेरी के द्वारा आपके छोटे भाई बहनों को आपकी तरफ से पुस्तकों को उपहार स्वरूप दिया जा सके।