विश्व के 181 देशों में मनाया जाता है निर्मलादेवी का जन्म दिवस।
तीन दिवसीय महोत्सव का समापन।
छिंदवाड़ा: लिंगा स्थित शिव पर्वत पर चल रहे तीन दिवसीय सहजयोग महोत्सव का समापन गुरूवार शाम मां निर्मला देवी के 101 वे जन्मोत्सव के उत्सव के साथ सम्पन्न हो गया। इसी भारत सहित विश्व के 181 देशों में निवासरत सहजयोगी भाई-बहन मां निर्मलादेवी का जन्मोत्सव मनाया।
सहजयोग नेशनल ट्रस्ट की वायस चेयरमेन सोनाली भट्टाचार्य एवं मध्यप्रदेश समन्वयक अमित गोयल ने बताया कि 21 मार्च 1923 को मां निर्मला देवी का जन्म छिंदवाड़ा की पावन भूमि पर हुआ था। इसी परिप्रेक्ष्य में छिंदवाड़ा की भूमि लिंगा के शिव पर्वत पर माताजी का जन्मोत्सव मनाया गया। जन्मोत्सव महोत्सव का तीन दिवसीय आयोजन 19 से 21 मार्च तक हुआ। 21 मार्च को प्रात:कालीन ध्यान से प्रारंभ आयोजन में दिनभर विभिन्न कार्यशालाएं सम्पन्न हुई। शाम को 5 बजे मांताजी का जन्मोत्सव मनाया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी हुई।