जिला जेल में बहनों ने तिलक लगाकर भाइयों की कलाई पर राखी बांधी

छिंदवाड़ा में रक्षाबंधन पर्व को लेकर जिला जेल में बहनों की भीड़ सुबह से जुटी हुए है सोमवार को मुलाकात में बहनों को किसी तरह की असुविधा न हो इसको लेकर जेल प्रशासन ने विशेष इंतजाम किए। मौजूदा समय में जिला जेल में 590 बंदी निरुद्ध हैं। इनमें 21 महिला बंदी हैं।
इस दौरान कई बहनों के आंसू छलक आए।

रक्षाबंधन को लेकर जेल में रखी, मिटाई और रक्षाबंधन पर उपयोग होने वाली सामग्री का इंतजाम किया गया है और जेल के बहार पंडाल लगाया गया है । एव जलपान कि व्यवस्था की गई है।

जेल में एंट्री से पहले सभी का रजिस्ट्रेशन कराया गया और उनके भाइयों से मुलाकात कराई गई।