एक माह से चल रहे रुद्राभिषेक का हुआ समापन
छिंदवाड़ा। शहर के हृदय स्थल में स्थित श्री राम मंदिर में श्रावण मास में आयोजित रुद्राभिषेक का कार्यक्रम हवन पूजन के साथ पूरा हुआ।
सत्यधर्म मंडल ट्रस्ट के सचिव सतीश दुबे लाला ने बताया कि काशी से वेदाचार्य पंडित नंदकिशोर शास्त्री के द्वारा सामूहिक रूप से समिति द्वारा लाए गए नर्मदा जल से रुद्राभिषेक कराया गया। पूरे माह चले रुद्राभिषेक में समिति द्वारा त्र्यंबकेश्वर, पशुपतिनाथ, बाबा महाकाल एवं बाबा अमरनाथ की प्रतिकृति बनाई गई इसके साथ ही भूतेश्वर महादेव, खाटू श्याम बाबा, नागेश्वर एवं अन्य विभिन्न झांकियां बनाई गई। अभिषेक के अंतिम दिवस श्री बड़ी माता मंदिर के अध्यक्ष संतोष सोनी द्वारा भगवान का अभिषेक किया गया। पूरे माह चले इस आयोजन में समिति के सदस्यों अनिल सोनी, संदीप सोनी, योगेश विश्वकर्मा, विशाल सोनी, पंकज सोनी, चैतन्य सोनी, संतोष सोनी, राजू चौरसिया, लक्ष्य पटेल, सार्थक चौरसिया, नितिन चौरसिया, प्रतीक सोनी, संदीप सोनी छोटा, जितेंद्र सोनी, मनोज चौरसिया, राकेश साहू, विशाल सोनी, राजेश्वर, जयप्रकाश गढ़ेवाल, सागर चौरसिया सहित अन्य सदस्यों ने अपनी सक्रिय भूमिया निभाकर आयोजन को सफल बनाया।