पूर्व कैबिनेट मंत्री दीपक सक्सेना का सभी पदों और कोंग्रेस से इस्तीफा

कमलनाथ के सबसे करीबी पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं पूर्व में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सह सचिव के पद पर रहे दीपक सक्सेना ने भी आज कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है उन्होंने अपना इस्तीफा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष को भेजते हुए अपनी व्यक्तिगत परेशानियों के कारण जिम्मेदारी निर्वहन न कर पाने की बात की है।
छिंदवाड़ा में इन दोनों कांग्रेसियों का लगातार भाजपा में जाने का सिलसिला चल रहा है कई पार्षद एवं कांग्रेस के पदाधिकारी कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गी के सामने भाजपा की सदस्य ले चुके हैं और कई ने सीधे भोपाल जाकर भाजपा की सदस्यता ली है।