भारतीय जनता पार्टी “GYAN- गरीब, युवा, अन्नदाता और नारीशक्ति” को लेकर आगे बढ़ रही है और वर्ष 2047 तक विकसित भारत के निर्माण का संकल्प ले रही है।
16 अप्रैल को देश के गृहमंत्री अमित शाह का छिंदवाड़ा दौरा है। इस दौरान गृहमंत्री फव्वारा चौक से बड़ी माता मंदिर छोटी बाजार छिंदवाड़ा तक रोड-शो कर जनता से जीत का आशीर्वाद मांगेंगे। गृहमंत्री दोपहर 4 बजे ईमलीखेड़ा हवाई पट्टी पर पहुँचेंगे वहाँ से वे 4:30 बजे फव्वारा चौक से रथ पर सवार होकर गल्ला बाजार, कमानिया गेट, गोल गंज, मन्ना महाराज मेन रोड होते हुए नगर शक्ति पीठ श्री बड़ी माता मंदिर छोटी बाजार पहुंचेंगे। जहां केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह श्री राम मंदिर पहुंच दर्शन करेंगे और रोड शो का समापन करेंगे।
पूर्व मंत्री चौधरी चंद्रभान सिंह ने बताया कि गृहमंत्री के छिंदवाड़ा आगमन एवं रोड शो के लिए भाजपा संगठन द्वारा आदिवासी अंचल से पारंपरिक गोंडी शैला नृत्य, क्षेत्रीय वेशभूषा, पुष्पवर्षा के साथ ही सम्पूर्ण मार्ग में दीपावली पर्व जैसी साज सज्जा की जा रही है।
ग्रह मंत्री अमित शाह रात्रि विश्राम छिंदवाड़ा में करेंगें।