MP में कई जिलों में होगी भारी बारिश

प्रदेश में मानसून की सक्रियता के चलते कई जिलों में अगले 24 घंटे में भारी बारिश का अलर्ट है. बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खरगोन और देवास में अति भारी बारिश और भोपाल, इंदौर सहित 48 जिलों में हल्की से तेज बारिश का अनुमान है
मध्य प्रदेश में मानसून एक बार फिर पूरी तरह से सक्रिय है, जिससे प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खरगोन और देवास में अगले 24 घंटे में अति भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. इससे इन जिलों में जलभराव और बाढ़ जैसी स्थिति का खतरा है.

22 जिलों में भारी बारिश का अनुमान
इंदौर, उज्जैन, रायसेन, सीहोर, खंडवा, धार, रतलाम, शाजापुर सहित 22 जिलों में भारी वर्षा का अनुमान है. वहीं, ग्वालियर, रीवा, सतना, जबलपुर, सागर, दमोह और शहडोल समेत 28 जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है

मंगलवार के लिए पूर्वानुमान
मंगलवार 3 सितंबर को सिहोर, बैतूल, हरदा, रतलाम, देवास, मंदसौर, और भिंड में भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा, भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, शहडोल, नर्मदापुरम सहित 48 जिलों में हल्की से तेज बारिश का अनुमान है.

हालिया बारिश के आंकड़े
शनिवार से रविवार के मध्य छिंदवाड़ा के हर्रई में सबसे ज्यादा 90.2 मिमी और बालाघाट के किरनापुर में 86.4 मिमी बारिश दर्ज की गई. वहीं, पिछले 9 घंटों में उज्जैन में 26 मिमी, भोपाल में 24 मिमी, छिंदवाड़ा में 19 मिमी, नर्मदापुरम में 16 मिमी और इंदौर में 15 मिमी बारिश दर्ज की गई है. दोपहर बाद इंदौर, भोपाल, उज्जैन, नर्मदापुरम, राजगढ़ सहित अन्य जिलों में भी मूसलाधार बारिश हुई है