युवक ने क्लीनिक में घुसकर पति-पत्नी पर चलाई गोली
डॉक्टर ने उपचार के बाद किया मृत घोषित।
युवक ने गोली चलाने के बाद खुद को मारी गोली।
छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा थाना अंतर्गत डेहरिया क्लिनिक में गोलीबारी की घटना में दिल दहला दिया है पहले युवक ने पति-पत्नी को गोली मारी फिर युवक ने अपने ही ऊपर गोली चला ली जिसमें तीनों लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के बाद अमरवाड़ा अस्पताल पहुंचाया गया उपचार के बाद डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में उपचार के बाद पति-पत्नी की गोली लगने से मौत हो गई घटना की जानकारी लगते ही पुलिस के जो अधिकारी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पर जुटे हुए हैं। दरअसल बताया जा रहा है कि आरोपी अमरवाड़ा में खमरा रोड पर स्थित क्लीनिक में घुसकर पहले डॉक्टर महेश कुमार डेहरिया पर गोली चलाई बचाव करने पहुंची पत्नी को भी गोली मार दी फिर युवक ने अपने ऊपर ही गोली चला ली। हालांकि पुलिस घटना के बाद मामले की जांच पर जुटी हुई है फिलहाल पुलिस संपूर्ण मामले की जांच कर रही है हालांकि युवक ने क्यों गोली चलाई इसकी जांच की जा रही है। जैसे ही गोली कांड की खबर अमरवाड़ा शहर में फैली तो सनसनी मच गई।और पुलिस पर भी सवाल खड़े होने लगे हैं। फिलहाल जिला अस्पताल में अमरवाड़ा के लोगों का जमावड़ा लगा हुआ है और भारी संख्या में पुलिस भी तैनात है।