छिंदवाड़ा जिले के चौरई वन परिक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम सिंगोड़ी में किसान के खेत के कुएँ में आज सुबह लगभग 2 वर्ष का मादा शावक का शव तैरता देखा गया।
जिसको देखते ही किसान ने वन विभाग को जानकारी दी सूचना के बाद वन विभाग का अमला सीसीएफ सहित वन अमला सिंगोड़ी पहुँचे ओर बाघ को मृत अवस्था मे कुएं से बाहर निकाला गया।
शव को निकालने के बाद विभाग ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है।
ग्रामीणों ने बताया कि बाघ दो दिन पूर्व कुएं में गिरा होगा यह क्षेत्र पेंच नेशनल पार्क के बफर जोन एरिया से लगा हुआ क्षेत्र है यहाँ हमेशा ही बाघो का मूवमेंट बना रहता है।