मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टरों ने निकाला कैंडल मार्च।
छिंदवाड़ा जिला मेडिकल कॉलेज में इंटर्नशिप कर रहे मेडिकल कालेज के जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल आज तीसरे दिन भी जारी है।
पूरे प्रदेश भर में मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर बैठे हुए हैं। जूनियर डॉक्टरों की मांग है की इंटर्नशिप में मिलने वाली मासिक वेतन को बढ़ाया जाए उनका कहना है कि मध्य प्रदेश के अलावा अन्य राज्यों में इंटर्नशिप कर रहे जूनियर डॉक्टरों का मासिक वेतन मध्य प्रदेश की तुलना में दोगने से भी अधिक है।
आज शाम जूनियर डॉक्टरों ने मेडिकल कालेज से बस स्टैंड स्थित मानसरोवर कांप्लेक्स से फवारा चौक होते हुए ईएलसी चौक पर शिवाजी की प्रतिमा तक कैंडल मार्च निकाला।
जूनियर डॉक्टरों को कांग्रेस के नेताओं का समर्थन मिला
जूनियर डॉक्टरों के साथ नगर निगम के अध्यक्ष सोनू मांगो ने भी केंडल मार्च निकाला।