कड़े मुकाबले में चौथी बार विधायक बने कमलेश शाह
गोंडवाना ने भी दिखाया दम देव रावेन भलावी ने लिए 28723 वोट।
अमरवाड़ा विधानसभा उप चुनाव की लडाई भाजपा ने जीत ली।
हालांकि की मुकाबला बेहद नजदीकी और रौचक रहा।पहले 3 राऊंड में कमलेश शाह कांग्रेस से आगे चल रहे थे।4 चौथे राउंड के बाद कांग्रेस प्रत्याशी धीरेन शाह इवनाती ने बढ़त ली और 17 वे राउंड तक आगे रहे फिर आखिरी के 3 राउंड में कमलेश शाह ने बढ़त हासिल की और 20 वे राउंड में 3027 वोटों से जीत हासिल की।और चौथे बार अमरवाड़ा से विधायक बने। कुल 2 लाख अठ्ठासी हजार मतों में से भाजपा प्रत्याशी कमलेश प्रताप शाह को कुल 83105 वोट मिले जबकि कांग्रेस प्रत्याशी धीरेन शाह को 80078 मत प्राप्त कर कड़ी टक्कर दी।वही त्रिकोणीय मुकाबले में गोडवाना गणतंत्र पार्टी प्रत्याशी देव रावेन भलावी को 28723 वोट हासिल कर तीसरे नंबर पर रहे।
जीत पर भाजपा कार्यालय में जश्न
अमरवाड़ा उपचुनाव में कमल खिलने पर जिला भाजपा कार्यालय में जश्न का माहौल रहा जीत का प्रमाण पत्र लेने के बाद नवनिर्वाचित अमरवाड़ा विधायक कमलेश प्रताप शाह कार्यकर्ताओ के साथ भाजपा कार्यालय पहुंचे जहां आतिशबाजी व एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत का जश्न मनाया गया विधानसभा अमरवाड़ा उपचुनाव परिणाम आने पर सांसद विवेक बंटी साहू और भाजपा जिला अध्यक्ष शेषराव यादव मतगणना स्थल पहुंचे ।
सांसद विवेक बंटी साहू ने जीत का श्रेय भाजपा कार्यकर्ताओं को दिया तो वहीं भाजपा जिला अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस जनाधार खो चुकी है दोनों नेताओं ने जीत के लिए अमरवाड़ा की जनता व कार्यकर्ताओं का आभार जताया।