महिंद्रा ट्रैक्टर खरीदे एक बार, किस्मत आजमाएं पांच बार.

सतीजा मोटर्स दे रहा है महिंद्रा ट्रैक्टर खरीदने पर बंपर ऑफर.

सतीजा मोटर्स द्वारा फेस्टिवल सीजन मे चलाए जा रहे है बंपर ऑफर जिसमे महिंद्रा ट्रैक्टर खरीदने पर पांच लकी कूपन दिए जा रहे हैं जिसमे एक बार ट्रेक्टर खरीदने पर पांच लकी कूपन दिए जा रहे हैं.
जिससे आप पांच बार तक लकी ड्रा में हिस्सा ले सकते हैं.
जिसमें आज सभी ट्रैक्टर विक्रेता किसान भाइयों को दिए गए कूपन का लकी ड्रा निकला गया जिसमें उमरेड निवासी अतुल पवार, तामिया निवासी किशनलाल अहिरवार और छिंदवाड़ा निवासी यजुर्वेन्द्र धुर्वे को लकी ड्रॉ के माध्यम से मोटरसाइकिल जीतने का मौका मिला.

सभी मोटरसाइकल विजेता किसान भाइयों को सतीजा परिवार की तरफ से बहुत-बहुत बधाइयां दी गईं एवं साथ ही अन्य पुरस्कार विजेताओं को अलग-अलग पुरस्कार वितरण किया गया.

जिनके नाम इस प्रकार हैं
जलील मंसूरी , नारायण डेहरिया और मोहन चंद्रवंशी को फ्रिज।

दिनेश साहू,और मनोहर यादव को वाशिंग मशीन।

कमलेश उइके, गोपाल परतेती और कमलेश धुर्वे को मोबाइल फोन।

मुकेश वर्मा चौरई , सरमन मोहखेड़ और नेहरू शेरके को एलइडी टीवी प्रदान की गई. इसके अतिरिक्त गैस चूल्हा, मिक्सर ग्राइंडर,डिनर सेट इत्यादि भी वितरित किये गए।

आज इस लकी ड्रॉ के आयोजन में जिले भर के किसान सम्मलित हुए और उन्हें पुरस्कार वितरण किया गया साथ किसान भाइयों के सम्मान में सह भोज का आयोजन किया गया.

अभी सतीजा मोटर्स द्वारा दो बार और लकी ड्रॉ निकाला जाना बाकि हैं.जो आगामी दिनों में लकी ड्रा के माध्यम से निकाला जाएगा.