आज छिंदवाड़ा के गुलाबरा क्षेत्र में कमलनाथ है आम सभा को संबोधित करते हुए कहा कि पूरे प्रदेश में भ्रष्टाचार का बोलबाला है यहां छिंदवाड़ा में तो डरते हैं क्योंकि यहां पर कमलनाथ है लेकिन पूरे प्रदेश में यह हाल है कि पैसे दो और काम कराओ । आज मध्य प्रदेश का हर व्यक्ति या तो भ्रष्टाचार का शिकार है या गवाह है । पूरे प्रदेश को भ्रष्टाचार ने चौपट प्रदेश बना दिया है । मैं मुख्यमंत्री था 15 महीने में से ढाई महीने तो आचार संहिता में चले गए साढ़े ग्यारह महीने मुझे काम करने का मौका मिला मैंने उसमें अपनी नीति का परिचय दिया ।
मुझे सबसे बड़ी चिंता प्रदेश के नौजवानों की है जो नौजवान छिंदवाड़ा और प्रदेश का निर्माण करेंगे अगर उनका ही भविष्य अंधकार में होगा तो कैसे भविष्य का निर्माण होगा यह सबसे बड़ी चुनौती है । आज का नौजवान ठेका और कमीशन नहीं चाहता वह तो व्यवसाय का मौका और अपने हाथ के लिए रोजगार चाहता है । इसलिए सबसे ज्यादा इंस्टिट्यूट हमने छिंदवाड़ा में बने जहां नौजवानों के भविष्य का निर्माण होता है ।