पहले ना फिर हां

छिंदवाड़ा में देश के गृहमंत्री अमित शाह का रोड शो था लेकिन अमित शाह नागपुर से बाय रोड 120 किलोमीटर का सफर तय कर छिंदवाड़ा पहुँचे।देरी से पहुंचने के कारण अमित शाह का रोड शो लगभग 8:00 बजे शुरू हुआ रोड शो के बाद गृहमंत्री अमित शाह को छोटी बाजार स्थित भगवान श्री राम मंदिर और बड़ी माता मंदिर के दर्शन करने थे लेकिन अमित शाह ने पहले हाथ हिलाकर ना बोलते हुए कहा कि 4 जून के बाद आऊंगा और वहां से सीधे होटल चले गए।

जब उनको दूसरे दिन इस बात का एहसास हुआ कि श्री राम भगवान के दर्शन नहीं कर पाया हूं तो रामनवमी के दिन उन्होंने प्रोटोकॉल तोड़कर ऊंटखाना पुलिस लाइन स्थित 9 बजकर 15 मिनिट पर श्री राम मंदिर पहुंचे और वहां पर भगवान राम लला के दर्शन कर माथा टेका।

यह मंदिर चार सौ साल पुराना बताया जाता है।

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने विधानसभा 2023 के पहले इसी मंदिर से श्रीराम पत्रक लेखन कार्य का शुभारंभ किया था तब छिंदवाड़ा की जनता ने श्री राम पत्र लेखन को लगभग 4 करोड़ 31 लाख तक पहुंचा दिया था। जिसको पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और उनके बेटे सांसद नकुल नाथ ने ट्रक में रखकर अयोध्या श्री राम मंदिर पहुंचवाया था।