टेबल टेनिस प्रतियोगिता में सौम्यान विजेता

स्टेट चैंपियनशिप इंदौर शहर मध्यप्रदेश स्टेट रैंकिंग में अभय प्रशाल में टेबल टेनिस मैच मे छिंदवाड़ा के सौम्यन लोमेश जुनेजा ने शानदार प्रदर्शन कर दूसरी रैंक हासिल की है
सौम्यान बचपन से ही टेबल टेनिस में रुचि रही है।
होश संभाला तब से अपने पिता से इंस्पायर होकर खेलना आरम्भ किया है
सौम्यान घर बाहर रहकर ट्रैनिंग ले रहे हैं।
सौम्यान का कहना है कि वह अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर देश के लिए करना चाहते है
और देश का नाम रोशन करना चाहते है।