आदित्य शर्मा ने किया नीट 2024 छिंदवाड़ा में टॉप।

छिंदवाड़ा जिले के आदित्य शर्मा ने 692 अंक लेकर छिंदवाड़ा में टॉप किया है वही ऑल इंडिया रैंक की बात की जाए तो आदित्य ने 3713 स्थान प्राप्त किया है आदित्य शर्मा ने आकाश एजुकेशन सर्विस छिंदवाड़ा में कोचिंग ली और दूसरे प्रयास में सफलता हासिल की ।
आपको बता दें कि आदित्य स्व.गोपीवल्लभ शर्मा के पौत्र और पीडब्ल्यूडी में पदस्थ सब इंजीनियर शैलेंद्र शर्मा के सुपुत्र है। अदित्य की इस उपलब्धि पर पूरे परिवार में हर्ष का माहौल है  आदित्य की माँ संध्या शर्मा ने बेटे के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

आकाश एजुकेशन सर्विस से जिले के 13 छात्रों ने नीट यूजीसी में टॉप स्कोर किया है। देशभर में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारीयो के लिए प्रसिद्ध आकाश एजुकेशन सर्विस छिंदवाड़ा के 13 छात्रों ने राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा घोषित परिणामों में यूजीसी की 600 और उससे अधिक अंक प्राप्त कर शहर और संस्था का नाम रोशन किया है। यह उपलब्धि उनकी कड़ी मेहनत और लगन के द्वारा प्रदान की गई उच्च गुणवत्ता वाली कोचिंग का प्रमाण है।

आदित्य शर्मा के अलावा जिले के कुणाल सूर्यवंशी 660, अंजली कुशवाहा 647,सरगम बम्होर 643, आशीष साहू 641, कुशाग्र राणे 636, अंशिका हिंग्वे 636, मुस्कान सूर्यवंशी 632, अनुष्का अग्रवाल 627 , भूमिका चेलानी 622, तेजस्विनी कटरे 617, अंजू डेहरिया 610, अवनीश दास 604 ,इन छात्रों ने नीट परीक्षा में स्थान हासिल किया है ।
सभी छात्रों को उनकी उपलब्धि पर बधाई देते हुए आकाश एजुकेशन सर्विस लिमिटेड के रीजनल डायरेक्टर डॉ एचआर राव ने कहा हम छात्रों को उनकी उपलब्धि के लिए बधाई देते हैं पूरे देश से 20 लाख से अधिक छात्रों ने नीट 2024 में शामिल हुए उनकी यह उपलब्धि उनकी कड़ी मेहनत और लगन के साथ-साथ उनके माता-पिता के समर्थन की भी बखूबी बयां करती है हम अपने छात्रों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हैं।