मुख्यमंत्री मोहन यादव के द्वारा संपूर्ण मध्यप्रदेश में हर घर तिरंगा अभियान का आज से शुभारंभ किया गया है । इसी क्रम में पुलिस महानिदेशक सुधीर कुमार सक्सेना के द्वारा आज सभी जिलों में पुलिस द्वारा पुलिस बैंड के माध्यम से हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत करने के निर्देश दिए गए। पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रताप सिंह के निर्देशन में रक्षित निरीक्षक आशीष तिवारी द्वारा आज शहर के मानसरोवर कांप्लेक्स के सामने पुलिस बैंड के द्वारा संगीतमय कार्यक्रम आयोजन किया गया । जिसमें देशभक्ति के गानों की पुलिस बैंड पर धुन बजाई गई । जिसमें शहर के नागरिकों द्वारा इसका आनंद लिया गया ।
इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रताप सिंह ,नगर पुलिस अधीक्षक अजय राणा , रक्षित निरीक्षक आशीष तिवारी,थाना प्रभारी कोतवाली उमेश गोलानी ,थाना प्रभारी कुंडीपुरा मनोज कुमार बघेल, थाना प्रभारी देहात गणपत उइके, सूबेदार लोहित , एएसआई केशव इंगले ,बैंड दल के सदस्य एएसआई श्री गंगाराम , प्रधान आरक्षक अंतराम , नेहरू लाल नर्रे,अनिल कांबले,लक्खू चौरे, सीताराम वस्त्रवार ,आरक्षक अनिल , कन्हैया यदुवंशी ,मनीष यदुवंशी, धर्मेंद्र पथोरिया, सुधीर दुबे ,सुभाष डहेरिया, संदीप भलावी उपस्थित रहे ।
