कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने दी जानकारी।
छिंदवाड़ा लोकसभा चुनाव में अब भाजपा और कांग्रेस समेत कुल 15 उम्मीदवार मैदान में है। छिंदवाड़ा जिले से 23 उम्मीदवार ने नामांकन पत्र दाखिल किया था जिसमे आज 8 उम्मीदवार ने अपने नामांकन फार्म उठा लिए है। अब छिंदवाड़ा लोकसभा सीट में भाजपा और कांग्रेस के गोंडवाना पार्टी के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा।
मप्र के पहले चरण में 6
जिले में चुनाव होने है जिसमे छिंदवाड़ा जिले की सबसे चर्चित सीट भी शामिल है।
19 अप्रैल को छिंदवाड़ा जिले में मतदान होगा।
भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी विवेक बंटी साहू ,
कांग्रेस से अधिकृत प्रत्याशी और वर्तमान सांसद नकुलनाथ मैदान में है। वही गोंडवाना पार्टी से देव रावण भलावी भी अपने भाग्य आजमा रहे है।
हालांकि छिंदवाड़ा कांग्रेस में जिस तरह की भगदड़ मची हुई है उससे छिंदवाड़ा की लोकसभा सीट पर मुकाबला रोचक होने वाला है।