सलैया से लाहन,बर्रागोटी में मिली शराब।
छिन्दवाड़ा-आबकारी विभाग के चौरई वृत्त के अमले ने तीन स्थानों पर कार्यवाही कर लाहन,हाथभट्टी शराब और विदेशी शराब जप्त की। अमले ने चाँद थानाअन्तर्गत ग्राम सलैया में नहर किनारे बने शराब के अड्डे से लगभग चार सौ किलो महुआ लाहन बरामद कर नष्ट किया। इसके बाद बिछुआ थाना क्षेत्र के ग्राम पुन्तरा में किराना दुकान से हाथ भट्टी बेच रही केरा वाडीवा के ख़िलाफ़ अपराध दर्ज किया। खमारपानी चौकी अंतर्गत ग्राम बर्रागोटी निवासी सेकलाल के घर से विदेशी मदिरा के पाव जप्त कर मामला क़ायम किया गया। इस कार्यवाही के दौरान वृत्त प्रभारी अर्चना घोरमारे, आरक्षक सचिन श्रीवास्तव और भारती मरकाम उपस्थित थे।