छिंदवाड़ा की माटी के जन्मे आशुतोष वरदेय को 15 अगस्त को भारत के माननीय राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी के द्वारा प्रेसिडेंसीयल मेडल ( गैलेंट्री) के लिए चयनित किया गया है। वर्तमान में आनंदम कालोनी छिंदवाड़ा में निवासरत है, इनके पिताश्री नरेंद्र कुमार वरदेय जी हैं, एव छिंदवाड़ा के ख्यातिप्राप्त स्मृति शेष पूर्णसिंह वरदेय उर्फ सुक्कु भैया आध्यात्मिक तत्व चिंतक एवं लेखक थे जोकि दादाश्री है।
पूरे छिंदवाड़ा जिले के लिए यह बहुत ही गर्व की बात है कि उनके बीच के होनहार डिप्टीअसिस्टेंट कमांडेंट आशुतोष वरदेय जी को 15 अगस्त 2024 को उनके साहसिक कार्यो को देखते हुए वर्तमान माननीय राष्ट्रपति जी द्वारा राष्ट्पति पदक प्रदान किया जा रहा है।