सीएम मोहन यादव का भव्य स्वागत किये पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना ने।

रोहना कला पहुंचे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव उनके साथ प्रदेश अध्यक्ष बीड़ी शर्मा,कैलाश विजयवर्गीय, प्रह्लाद पटेल।

आपको बता दें कि
रोहना कला पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना का ग्रह ग्राम है
और हाल ही में दीपक सक्सेना ने कांग्रेस के सभी पदों से इस्तीफा दे चुके हैं।
और उनके छोटे बेटे अजय ने भाजपा का दामन थामा है।
पिछले कई दिनों से कयास लगाए जा रहे थे कि दीपक सक्सेना भी भाजपा में शामिल हो सकते हैं परंतु जब आज मुख्यमंत्री मोहन यादव छिंदवाड़ा दौरे पर पहुंचे तो वह पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना के गृह ग्राम रोहना पहुंचे वहां पर उन्होंने दीपक सक्सेना से सौजन्य भेंट की भाजपा में शामिल होने की सारी अटकलें को खारिज कर दिया।

बीडी शर्मा ने कहा कि हम पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना से भेंट करने आए थे। हमारी उनसे सामान्य चर्चा हुई ।

वहीं पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना ने भी कहा कि मेरे छोटे बेटे अजय ने मुख्यमंत्री मोहन यादव को घर में आने का आमंत्रण दिया था तो मैं भी उनसे सौजन्य भेंट की जॉइनिंग को लेकर उन्होंने कहा कि मैं अभी बीजेपी पार्टी ज्वाइन नहीं की है

वही हाल ही में भाजपा में शामिल हुए अजय सक्सेना से जब बातचीत हुई तो उन्होंने कहा कि पिछले 5 सालों से कांग्रेस में रहकर हमारा अपमान किया जा रहा था इसलिए मैंने बीजेपी पार्टी ज्वाइन की है और मेरे कहने पर मुख्यमंत्री मोहन यादव और प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा आज हमारे घर पहुंचे थे।
पापा की जॉइनिंग को लेकर उन्होंने कहा कि ऐसा कुछ नहीं है पापा ने सीएम और प्रदेश अध्यक्ष से सौजन्य भेट की है।