सौसर में कपास कारोबारी के घर लाखों की डकैती।

चड्डी बनियान में रात 3 बजे घर में घुसे 7 आरोपी।
दंपत्ति को बंधक बनाकर दिया वारदात को अंजाम
लाखों के जेवरात और नगद रुपए लेकर हुए फरार।

पांढुर्ना जिले के सौसर में
चड्ढी बनियान गिरोह ने कपास व्यपारी राजेंद्र सावल परिवार के घर 3 से 4 बजे की दरम्यान डकैती को अंजाम दिया।

घर मे राजेन्द्र सावल और उनकी पत्नी सो रहे थे तभी किचन के पास बनी खिड़की तोड़कर एक 1 व्यक्ति अंदर जाता है और किचन का दरवाजा खोलकर बाकी के साथियों को अंदर लाता है
जिसमे 7 नकाबपोश डकैत घर के भीतर प्रवेश करते है और पहले एक आलमारी को
खंगालते है उसमें उन्हें कुछ हाथ नही लगता फिर वह
बेड रूप में सो रहे सावल दम्पति को जगाकर बंधक बनाया ।
बेड रूम में बनी अलमारी तोड़ते है और लगभग 20 से 25 लाख रुपये के आभूषण और नगदी निकलते है।
सावल दम्पति के शरीर मे जो भी गहने थे उन्होंने उसे उतार कर डकैत को दे दिया।
पुलिस को सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची और जाँच शुरू की।
सौसर टीआई एबी मर्सकोले ने बताया कि आज सावल दम्पति कि सूचना पर 3 बजे पुलिस पहुचीं उनको 7 लोगो ने बंधक बनाकर डकैती को अंजाम दिया है पुलिस जांच में जुटि है।