सांसद ने पदयात्रा कर ग्रामीणों दी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी.
सांसद ने पदयात्रा के दौरान पहले दिन 28 कि.मी., दूसरे दिन 29 कि.मी. एवं अंतिम दिन की 15 कि.मी. की पदयात्रा.
पदयात्रा के तीसरे दिन नौतपा की तपती दोपहर में “मेरा गांव मेरा सांसद“ के नारे को धरातल पर साकार करने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की प्रदेश सरकार द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं की ग्रामीणों को जानकारी देने के लिए सांसद बंटी विवेक साहू गांवों में पहुंचे। गांव-गांव में दूरस्थ अंचल में निवासरत हर पात्र व्यक्ति तक शासन की योजनाओं का लाभ पहुंचे, इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए सांसद साहू पदयात्रा पर निकले थे.
सांसद साहू ने तीन दिवसीय पदयात्रा के दौरान गांवों और मंजरे टोलों में पहुंचकर हर ग्रामीण से संपर्क कर जमीनी हकीकत टटोलने का प्रयास किया। जनजाति समाज के लिए गौरव का प्रतीक पीले गमछे को अपने सिर पर बांधकर उन्होंने अपनी तीन दिवसीय पदयात्रा ग्राम ताल खमरा में पूर्ण कीं। पदयात्रा के समापन अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में सांसद साहू ने जनजातिय समाज के धर्मगुरूओं का शॉल श्रीफल देकर उनका सम्मान किया। विदित हो कि सांसद ने पदयात्रा के दौरान पहले दिन 28 कि.मी., दूसरे दिन 29 कि.मी. एवं अंतिम दिन 15 कि.मी. की पदयात्रा पूर्ण की। इस दौरान उन्होंने गांवों में पहुंचकर ग्रामीणों प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी.