चैत्राली ढोक का एमपीपीएससी में हुआ चयन।

मध्य प्रदेश राज्य अभियांत्रिकी सेवा परीक्षा 2021 के परिणाम घोषित हो गए हैं जिसमें हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी चंदनगांव निवासी चैत्राली ढोक ने प्रथम प्रयास में लोक निर्माण विभाग में एसडीओ के पद पर चयनित हुई है।
चैत्राली ढोक की एसडीओ के पद पर आठवीं रैंक आई है ।
चैत्राली बलवंत राव ढोक एवं शोभा ढोक की पुत्री है ।
बेटी के मध्य प्रदेश राज्य अभियांत्रिकी सेवा में
पीडब्ल्यूडी विभाग के एसडीओ पद पर चयनित होने पर माता-पिता एवं परिवार के सदस्यों में खुशी का माहौल है।
चैत्राली ढोक ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता एवं अपने गुरुजनों को दिया है।