शहिद सेना के जवान की पत्नी को मिली सरकारी नौकरी।

मुख्यमंत्री डॉ.यादव की घोषणा के अनुसार छिंदवाड़ा के शहीद स्व.कबीर दास उईके की धर्मपत्नी को शासकीय सेवा में मिली विशेष नियुक्ति।

मध्य प्रदेश शासन के परिपत्र अनुसार कलेक्टर शीलेंद्र सिंह द्वारा छिंदवाड़ा जिले के शहीद स्व. कबीर दास उईके की धर्मपत्नी श्रीमती ममता उईके निवासी पुलपुलडोह, तहसील बिछुआ को मध्यप्रदेश शासन के अंतर्गत शासकीय सेवा में विशेष नियुक्ति प्रदान की गई है। उन्हें कार्यालय प्राचार्य औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था छिंदवाड़ा में रिक्त सहायक ग्रेड 3 के पद पर
तीन वर्ष की परिवीक्षा अवधि पर निर्धारित शर्तों एवं प्रतिबंधों के अधीन अस्थाई रूप से विशेष नियुक्ति दी गई है।

कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह के निर्देश पर बिछुआ तहसीलदार श्रीमती रुपेश्वरी कुंजाम द्वारा यह विशेष नियुक्ति पत्र आज शहीद के निज निवास पहुंचकर उनकी धर्मपत्नी श्रीमती ममता उईके को प्रदाय किया गया।

कबीर दास उईके जम्मू कश्मीर के कठुआ में हुए आतंकी हमले में 12 जून 2024 को शहीद हो गए थे।