भाजपा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू ने अनोखे अंदाज में किया विरोध।

भाजपा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू ने गांधी प्रतिमा के सामने बैठ कर कमलनाथ से पूछा सवाल।

छिंदवाड़ा जिले की जनता ने आप पर विश्वास जताया और आपको जनप्रतिनिधि चुनकर बार बार संसद में भेजा। छिंदवाड़ा की जनता के दिए हुए बल की बदौलत आप केंद्र सरकार में वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री बने श्री कमलनाथ आपको छिंदवाड़ा जिले के युवाओं की चिंता थी तो आपने केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री बनने के बावजूद जिले में उद्योग क्यों नहीं खुलवाए ?

जनता की ओर से भाजपा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू ने 43 सालों के 43 सवालों की कड़ी में यह पहला सवाल कमलनाथ से पूछा ।

जनता की ओर से कमलनाथ से पूछे गए सवाल को वे आज बापू  के समक्ष रखकर आए और कमलनाथ से जवाब मांगा ।

भाजपा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू शुक्रवार सुबह फव्वारा चौक स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष पहुंचे  और छिंदवाड़ा की जनता की ओर से श्री कमलनाथ से पूछे गए सवाल को वहां रखा।