सैकड़ो गाड़ियों के काफिले के साथ निकाली 70 किलोमीटर की नामांकन रैली ।
बंटी पटेल के समर्थन में सड़क पर उतरा जनसैलाब।
छिंदवाड़ा की चौरई विधानसभा में त्रिकोणी मुकाबले की संभावना प्रबल हो गई है यहां कांग्रेस के एक नेता ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया है और आज लगभग 1800 गाड़ियों के काफिले के साथ 70 किलोमीटर की नामांकन रैली ने इस निर्दलीय प्रत्याशी को सुर्खियों में ला दिया।
यह प्रत्याशी कांग्रेस चौरई विधानसभा से लगातार टिकट की मांग कर रहा था लेकिन जब टिकट नहीं मिली तो नीरज ठाकुर उर्फ बंटी पटेल ने निर्दलयी प्रत्याशी के रूप में बगावती तेवर दिखाते हुए फॉर्म भर दिया। शुक्रवार को बंटी पटेल चौरई विधानसभा क्षेत्र से नामांकन रैली निकलते हुए लगभग 1800 गाड़ियों के काफिले के साथ 70 किलोमीटर लंबी नामांकन रैली से होकर बिछुआ चांद चौरई और छिंदवाड़ा अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ तक रैली छिन्दवाड़ा पुलिस ग्राउंड पहुचा।
पुलिस ग्राउंड से पैदल रैली के रूप में शहर के मुख्य मार्ग होते हुए कलेक्ट्रेट तक पहुंचे।
बंटी पटेल के साथ हजारों युवाओं का काफिला नजर आया।