11 मई को सुबह 11 बजे
एमएलबी स्कूल मे लगेगा पुस्तक मेला।
8 मई को सुबह 10 बजे तक
होगा रजिस्ट्रेशन।
स्टॉल का आवंटन लॉटरी के माध्यम से होगा।
छिंदवाड़ा तीन दिवसीय पुस्तक मेले का आयोजन एमएलबी स्कूल में 11 से 13 मई तक 10 से शाम 6 बजे तक किया जायेगा। जिसमें सभी सरकारी और प्रायवेट स्कूल, सीबीएसई, आई.सीएसई, एमपी बोर्ड तथा अनुदान प्राप्त विद्यालयों की यूनिफॉर्म और स्टेशनरी विक्रेता अपना स्टॉल लगायेंगे, जिसमें
बच्चों के अभिभावक सामान ख़रीद सकते है।
8 मई को सुबह 10 बजे तक इन नंबरों
9993897279, 9424391549
पर रजिस्ट्रेशन के लिये सम्पर्क किया जा सकता है। रजिस्ट्रेशन के बाद स्टॉल का आवंटन लॉटरी के माध्यम से 8 मई को 12 बजे किया जायेगा।
जिला शिक्षा अधिकारी जी.एस.बघेल ने जिले के सभी विद्यार्थियों, अभिभावकों एवं जागरूक नागरिकों से अपील की है कि इस तीन दिवसीय पुस्तक मेले में 11 से 13 मई तक अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर पाठ्य पुस्तकें, यूनिफॉर्म एवं अन्य स्टेशनरी सामान किफायती दामों में क्रय करके मेले को सफल बनाने में अपना सहयोग प्रदान करें।