छिंदवाड़ा ब्रह्म समाज कल्याण मंडल प्रत्येक वर्ष भगवान श्री परशुराम जी की जयंती अक्षय तृतीया पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करता है ।इस वर्ष भी समाज द्वारा चार दिवसीय कार्यक्रम शहर में आयोजित किए जा रहे हैं।
मंडल द्वारा समाज के बच्चों एवं युवकों का यज्ञोपवीत संस्कार कराया जा रहा है ।
भगवान श्री परशुराम जी की जयंती के अवसर पर ब्रह्म समाज कल्याण मंडल द्वारा प्रत्येक वर्ष बालकों का यज्ञोपवीत जनेऊ संस्कार कराया जाता है , इस वर्ष भी तीन दिवसीय यज्ञोपवीत संस्कार कार्यक्रम श्री परशुराम मंदिर संकट मोचन मंदिर परिसर नरसिंहपुर रोड में संपन्न कराया जा रहा है ।8 मई को यज्ञोपवीत संस्कार करा रहे सभी बच्चों का मुंडन किया गया एवं साथ ही दस विधि स्नान एवं पूजन कराया गया ।
9 मई को बच्चों द्वारा विभिन्न संकल्पों के साथ पूजन कराया जाएगा एवं 10 मई को सभी बटुकों के द्वारा भगवान परशुराम जी का पूजन कर यज्ञोपवीत धारण कराया जाएगा एवं भिक्षा हेतु नगर भ्रमण पर सभी बच्चे जाएंगे तत्पश्चात सभी बच्चों का यज्ञोपवीत संस्कार संपन्न होगा ।
10 मई को अक्षय तृतीया भगवान श्री परशुराम जी की जयंती के दिन प्रात 9 बजे श्री परशुराम वाटिका में समाज के सभी लोगों द्वारा भगवान श्री परशुराम का अभिषेक पूजन एवं हवन संपन्न किया जाएगा ।
विशाल रैली निकाली जाएगी।
शाम 4 बजे श्री परशुराम मंदिर संकट मोचन मंदिर परिसर नरसिंहपुर रोड से विशाल शोभा यात्रा एवं वाहन रैली निकाली जाएगी। शोभायात्रा श्याम टाकीज नरसिंहपुर रोड चार फाटक तिलक मार्केट दुर्गा चौक पावर हाउस श्री बड़ी माता मंदिर मेन रोड गोलगंज फवारा चौक अनगढ़ हनुमान मंदिर छत्रपति शिवाजी चौक होते हुए श्री परशुराम मंदिर में शोभायात्रा का समापन होगा।
महिला प्रकोष्ठ द्वारा होंगे विविध आयोजन।
महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष ने बताया परशुराम जन्मोत्सव पर महिला प्रकोष्ठ द्वारा 9 मई को 2 बजे से ब्रह्म समाज मिश्रा कॉलोनी भवन में प्रदर्शनी रखी गई है जिसमें हमारे विभिन्न स्टेट की कलाकृतियां पेंटिंग की प्रदर्शनी होगी एवं ऋषि पंचमी की पूजन थाल और जितने प्रकार की अष्टमी होती हैं सभी की अष्टमी की पूजन थाल सज़ा के लाना है.महिलाओं के सांस्कृतिक कार्यक्रम रखे गए हैं जिसमें महिलाएं अपनी प्रस्तुति देंगी समाज की सभी महिलाओं को कार्यक्रम में आने की अपील की है ।
ब्रह्म समाज कल्याण मंडल द्वारा 11 मई को श्री परशुराम वाटिका में शाम 7 बजे से मुख्य कार्यक्रम एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जिसमें शहर के सभी ब्राह्मण परिवार एकत्रित होंगे। कार्यक्रम में छोटे-छोटे बच्चे विभिन्न धार्मिक गीतों पर अपनी प्रस्तुति देंगे साथ ही सभी प्रतियोगिता में भाग लेने वाले लोगों को पुरस्कृत किया जाएगा एवं कार्यक्रम के समापन में सहभोज का कार्यक्रम आयोजित किया गया है।