दिल्ली कैपिटल ने 10 विकेट से मैच जीता.
दूसरे मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने लखनऊ सुपर जॉइंट को 7 विकेट से हराया
दिल्ली केपीटलऔर मुंबई इंडियंस के बीच खेले गए मुकाबले में जमकर चौके- छक्के लगे .
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में मुंबई इंडियंस ने टॉस जीत कर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया. दिल्ली केपीटल के ओपनर बल्लेबाज जे प्रेजर मेकगर्क ने पहले ही बॉल से ताबड़तोड़ चोके-छक्के लगाने शुरू किया और पॉवर प्ले के 6 ओवर में आईपीएल के इतिहास में 92 रन जोड़ डाले.उनका साथ अभिषेक पोरेल ने दिया.
प्रेजर ने 27 गेंद में 84 रनों की तूफानी पारी खेली जिसमें 11चौके 8 छक्के लगाए. प्रेजर के आउट होने के बाद साई होप ने भी 5 छक्कों की मदद से 17 गेंदों में 41 रन बनाए और अंत में टी स्टेबस ने 25 गेंदो में 41रन ठोक डाले जिससे दिल्ली कैपिटल का स्कोर 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 257 तक पहुंचा दिया. 258 रनों पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम कुछ खास नहीं कर सकी.
रोहित शर्मा और ईशान किशन सस्ते में आउट हो गए. तिलक वर्मा और हार्दिक पांड्या ने स्कोर को आगे बढ़ाया लेकिन वह भी जीत नहीं दिला सके. आखिरकार मुंबई इंडियंस की टीम 20 ओवर में 9 विकेट होकर 247 रन ही बना पाई और दिल्ली कैपिटल ने 10 रन से मुकाबला जीत लिया.
मेन ऑफ द मैच जे फ्रेजर मेकगर्क को दिया गया।
दूसरा मुकाबला
लखनऊ सुपर जॉइंट और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया
इकाना स्टेडियम लखनऊ में राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया लखनऊ सुपर जॉइंट के बल्लेबाज मार्कस स्टोइनिस बिना खाता खोले ही आउट हो गए जिन्होंने पिछले मैच में शानदार शतक लगाया था
केएल राहुल और दीपक उड़ते परी को आगे बढ़ाया केएल राहुल ने 48 गेंद में 76 रन बनाए वही दीपक हुड्डा ने शानदार खेलते हुए 31 गेंदो में 51 रनो की पारी खेली.
लखनऊ सुपर जॉइंट में 20 ओवर में 196 रन बनाये.
राजस्थान रॉयल्स के ओपनर जॉर्ज बटलर और तेजस्वी जायसवाल ने पावर प्ले में शानदार शुरुआत दिलाई दोनों ने मिलकर पहले 6 ओवरों में 60 रन जोड़े.
उसके बाद राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसंग और ध्रुव जूरेल ने परी को आगे बढ़ाते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई संजू सैमसंग ने 33 गेंदो में 71 रन और ध्रुव जूरेल ने 34 गेंदो में 52 रन बनाए दोनों ही बल्लेबाज नाबाद लौटें.