20 अप्रैल से पंजीकरण शुरू,बायोमेट्रिक होगा पंजीयन.
पवित्र श्री अमरनाथ यात्रा इस वर्ष 29 जून से प्रारंभ होगी यात्रा में जाने के लिए यात्रियों को पंजीयन कराना होगा, जिले में शिव शक्ति सेवा मंडल के द्वारा पंजाब नेशनल बैंक के माध्यम से आज से पंजीयन बनाने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है. मंडल सेवादार कृष्णा सेठिया,राकेश साहू ने जानकारी देते हुए बताया कि यात्रियों को 5 पासपोर्ट साइज की फ़ोटो, आधार कार्ड की फ़ोटो कापी, स्वास्थ सर्टिफिकेट अनिवार्य रूप से लगेगा जिला चिकित्सालय में 16 नंबर रूम में प्रतिदिन सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक मेडिकल स्वास्थ जांच निःशुल्क होगी वहां डॉ बसंत शर्मा, डॉ मनीष गठोरिया या अन्य चिकित्सक इस कार्य को करेंगे सील लगवाना अनिवार्य होगा.वही पंजाब नेशनल बैंक में बायोमेट्रिक थम्भ ,चालान के बाद पंजीयन होगा जिसका शुल्क 125 रुपये निर्धारित है.
बैंक मैनेजर नितिन सोनी ने बताया है कि यात्रियों के पंजीयन की व्यवस्था कर ली गयी है. यात्री यदि ऑनलाइन पंजीयन कराना चाहता है 220 रुपये प्रति पंजीयन लगेगा यात्रा में 13 वर्ष से 70 वर्ष के व्यक्ति ही जा सकते हैं इस वर्ष 52 दिनों की यात्रा होगी यात्रा के 2 अलग अलग मार्ग हैं. पहला 48 किलो मीटर लंबा सौंदर्य से भरपूर पहलगाम मार्ग दूसरा 16 किलो मीटर लंबा दुर्गम मार्ग बालटाल है लगभग 3900 मीटर की ऊंचाई में बाबा अमरनाथ जी के प्राकृतिक हिम शिवलिंग के दर्शन होते हैं जिले के सभी यात्रियों से हमारा निवेदन है जल्द से जल्द यात्रा पंजीयन बनवाये जिससे यात्रा करने में किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो.