नागद्वारी जा रहे श्रद्धालुओं की कार कट्टा नदी में बही।

कार में सवार पांच श्रद्धालुओं में से चार से सुरक्षित है।
एक व्यक्ति एवं कार की तलाश की जा रही है।

नागद्वारी मेला जा रहे श्रद्धालुओं की कर नदी के तेज बहाव में बही।
छिंदवाड़ा जिले के जुन्नारदेव थाना अंतर्गत कट्टा नदी पर कार बही। कार में सवार पांच श्रद्धालुओं में से चार से सुरक्षित है।
एक व्यक्ति एवं कार की तलाश की जा रही है।
जुन्नारदेव के कट्टा नदी पुल का मामला स्थानीय प्रशासन वह बचाव दल घटना स्थल पर मौजूद है।

जुन्नारदेव डीएसपी आर एस बंजारे ने बताया कि महाराष्ट्र के निवासी 5 श्रद्धालु नागपुर से नागद्वारी मेले में जा रहे थे
आज सुबह लगभग 8 बजे के आसपास जुन्नारदेव से 25 किलोमीटर दूर कट्टा नदी पुल से ऊपर बह थी तभी महाराष्ट्र पासिंग बलेनो कार में सवार 5 श्रद्धालु पुल पार करने की कोशिश कर रहे थे लेकिन पानी का तेज बहाव होने के कारण कार नदी में बह गई।
4 युवक तैरकर बाहर आ गए लेकिन 1 युवक लापता है जिसकी तलाश की जा रही है।