बैतूल के आमला विधानसभा की सबसे चर्चित पुर्व छतरपुर डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे जिसने कांग्रेस पार्टी से आमला विधानसभा से चुनाव लडने के लिए नौकरी से इस्तीफा दिया था।निशा बांगरे को इस्तीफा देने के लिए बैतूल से भोपाल तक रैली निकालकर जमकर विरोध प्रदर्शन करना पड़ा था। आज वही निशा बांगरे ने नौकरी के लिये आवेदन करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा कहां मेरे साथ कांग्रेस पार्टी ने धोका करते हुए आमला विधानसभा से मुझे टिकट नहीं दिया। आगे कहा परिवार की खुशी के लिए पुनः नौकरी करना चाहती हु। चुनाव लडने वाले सवाल पर बोली निशा बांगरे आगे के भविष्य की दिशा अभी तय नहीं की है।

